होम : लेख :: यदि इस ग्रह का मिल जाए साथ तो आप व्यापार या मार्केटिंग में अवश्य सफल होंगे।

यदि इस ग्रह का मिल जाए साथ तो आप व्यापार या मार्केटिंग में अवश्य सफल होंगे।

09-07-2019 Page : 1 / 1

यदि इस ग्रह का मिल जाए साथ तो आप व्यापार या मार्केटिंग में अवश्य सफल होंगे।

बुध को ग्रहों के मंत्रिमण्डल में राजकुमार कहा गया है, व्यावसायिक क्षेत्र में इन्हें Marketing से संबंधित माना गया है, जिसके बुध जन्मपत्रिका में शुभ हों तो व्यक्ति Marketing के क्षेत्र में उन्नति करता है, यदि Marketing में न भी हो तो उसे अपना कार्य बातों से निकालना बखूबी आता है।

जन्मपत्रिका में यदि बुध द्वितीय भाव में स्थित होकर स्वक्षेत्री उच्च मूलत्रिकोण के हों तो वाक्चातुर्य कमाल का होता है। ऐसे व्यक्ति एक बार किसी विषय पर बोलना शुरु करें तो सामने वाले पर अपनी छाप छोड़े बिना नहीं रहते हैं। ऐसे व्यक्ति जहां कहीं भी खड़ें हो इनके आस-पास भीड़ अपने-आप जुट जाती है, भले ही सभा को कोई ओर सम्बोधित कर रहा है, पर लोग इनको घेर लेते हैं। यदि इस स्थिति में (द्वितीय भाव में) शुभ ग्रहों की दृष्टि का संयोग हासिल हो जाए तो ``सोने पर सुहागा``  जैसी स्थिति होगी। कई बार हम यह देखते हैं कि कोई व्यक्ति किसी विषय का पूर्ण जानकार होते हुए भी वह उसे व्यक्त नहीं कर सकता। उदाहरण स्वरूप-दो व्यक्तियों को हम एक ही प्रकार की घड़ी बेचने के लिए देते हैं, दोनों को ही एक साथ Marketing की ट्रेनिंग भी देते हैं, किन्तु Sale का Result एक का अच्छा और दूसरे का खराब आता है।

इसका सीधा सा तात्पर्य है कि जिसका Result खराब आया उसकी कुण्डली में बुध की स्थिति कमजोर है, जन्म के वक्त ग्रहों को जो रश्मियाँ प्राप्त होती हैं, उसमें बुध ग्रह की राशि कम ही प्राप्त हो पाई है। एलर्जी की Problem भी कमजोर बुध की निशानी है।

    रश्मियों का कम प्राप्त होना पूर्व जन्म में बुध के प्रति किए गए अपराधों का परिणाम होता है।

शास्त्रों में प्रत्येक कमजोर ग्रह को शक्तिशाली बनाने से संबंधित उपाय बताए गये हैं।
बुध को बलवान बनाने के लिए -
  • व्यक्ति को हरे रंग का उपयोग अधिकाधिक करना चाहिए।
  • हरे रंग के वस्त्र, खाने-पीने की चीजों में हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए।
  • एक हरे रंग की बोतल में पानी भरकर दोपहर को उसे धूप में रख दें व शाम के वक्त उस पानी का सेवन करें, ऐसा करने से सूर्य की रश्मियों में से बुध की रश्मि प्राप्त होगी।
  • रात के वक्त यही प्रक्रिया चन्द्रमा की रोशनी में रखकर करना चाहिए व सुबह उसका सेवन करना चाहिए। चन्द्रमा को वनस्पतियों का अधिकार क्षेत्र प्राप्त है, चन्द्र किरणों के माध्यम से भी बुध ग्रह की राशि प्राप्त होती है।

 यह उपाय व्यक्ति की एक दो-दिन, माह, वर्ष नहीं बल्कि पूरे जीवन भर करना होता है।


- ज्योतिष मंथन
- ज्योतिष मंथन

Subscribe to NEWS and SPECIAL GIFT ATTRACTIVE

Corporate Consultancy
Jyotish Manthan
International Vastu Academy
Jyotish Praveen