होम : राशिफल :: तुला
तुला दैनिक राशिफल 22-01-2021

आज आत्मविश्वास उच्चकोटि का बना रहेगा, रुके हुए कार्य पूर्ण होने लगेंगे। थोड़ी सी कोशिश से अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। नये-नये मित्रों से मुलाकात होगी जो आगे जाकर मददगार साबित होंगे। कार्यक्षेत्र में दिन अच्छा है तथा दैनिक आय में कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है। माता के लिये समय कुछ कठीन है। यात्रा के लिये दिन उत्तम है।